मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देकर योग्य कुशल बनाया जा रहा है और प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.
Advertisement
इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर के 5 जवानों को परीक्षणरत प्लेसमेंट लेटर प्रदान किया गया. इन जवानों का एसआईएस यूनिट चेन्नई के लिए चयन हुआ है. जहां 32 हजार रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ये खबर भी पढ़ें
Advertisements