Vayam Bharat

जशपुर: आंगनबाड़ी के 11 परियोजना में अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, जिलाध्यक्ष के पद पर कविता यादव को दूसरी बार मिला मौका

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का आम चुनाव संपन्न हुआ. यहां सर्व सहमति से जिलाध्यक्ष के पद पर पुनः कविता यादव को काबिज कर दूसरी पारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई. तो वहीं 17 परियोजना में से 11 परियोजना में पुनः परियोजना अध्यक्षों की नियुक्ति हुई. इसमें अधिकांश परियोजना में अध्यक्षों को उनके सफल कार्यकाल के कारण पुनः रिपीट किया गया है.

Advertisement

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का आम चुनाव जशपुर के रणजीता स्टेडियम में सम्पन्न हुआ. यहां इस कार्यकाल में उम्मीद से दोगुना कार्य करने और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के हक अधिकार और उनके संरक्षण में विशेष योगदान देने के लिये सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष कविता यादव को पुनः जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया. इसी प्रकार 17 परियोजना में से 11 परियोजना में अध्यक्षों की पुनः नियुक्ति की गई है.

सन्ना से रोपनी भगत,बगीचा प्रभा यादव,केराडीह ममता यादव, दोकडा प्रतिमा शर्मा, जशपुर अंजना टोप्पो, लोदाम कृपा सिह, दुलदुला 1 बीना कुमारी, दुलदुला 2 केसेन्सिया, लुड़ेग ग्लोरिया तिग्गा, आस्ता से अनुरूपा, मनोरा से हरिप्रिया यादव का नाम परियोजना अध्यक्ष में शामिल है. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सहित सभी परियोजना अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Advertisements