लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने विगत दिवस जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा की. प्रगतिरत 3333 योजनाओं को पूर्ण करने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने योजनाओं को समय-सीमा पर पूर्ण करने हेतु योजनावार कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए.
अतिरिक्त सचिव द्वारा जिले में प्रस्तावित समूह जलप्रपात योजनाओं के अंतर्गत बड़ाबनाई के समीप प्रस्तावित शंख नदी, ग्राम कदमटोली, घोलेंग, लोरो, मायली, देवबोरा, भंडरी और बगिया में संचालित योजनाओं का अवलोकन कर कार्य स्थल पर पाइप लाइन स्ट्रक्चर पूर्ण किए गए. कार्य में प्रगति लाने और योजनाओं अंतर्गत् स्रोत विकसित कर जल प्रदान करने की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में प्रगति नहीं दिखने पर योजनाओं में किया गया भुगतान की वसूली सब इंजीनियर, एसडीओ और ठेकेदारों से किए किया जाएगा.