जिले में सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही निरंतर जारी है. विभिन्न विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त मांगों और समस्याओं को निराकरण के बाद संबंधितों को पत्राचार के माध्यम किए गए समस्याओं के समाधान और निराकरण की जानकारी दी जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी कड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नीमगांव निवासी भैया राम के शिकायत का समाधान किया गया है. सुशासन तिहार 2025 में भैया राम ने नीमगांव में सोलर ड्यूल पंप के अकार्यशील होने का आवेदन दिया था. जिससे विगत दिवस 29 अप्रैल 2025 को कलस्टर टेक्निीशियन द्वारा नया पंप का स्थापना कर संयंत्र को पूर्ण रूप से कार्यशील किया गया है और किए गए समाधान की सूचना कार्यालयीन पत्र के माध्यम से संबंधित आवेदक भैया राम को विभाग द्वारा दी गई है.
विदित हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप कलेक्टर रोहित व्यास ने सुशासन तिहार में जिले के सभी विभागों को प्राप्त आवेदनों को निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किए गए कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराने के लिए भी कहा गया है. आदेश के परिपालन में क्रेडा विभाग द्वारा निराकरण की कार्यवाही करते हुए आवेदक को अवगत करा दिया गया है.