मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जिले में सुव्यवस्थित रूप से हो रही धान की खरीदी जिले में अब तक 1,73,615.56 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, धान खरीदी के एवज में 23018 किसानों को 3,57,32,48,053 रूपए (तीन सौ संतावन करोड़ बत्तीस लाख अड़तालीस हजार तिरपन रूपये) का विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को किया गया है. भुगतान 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से हो रही तीव्र गति से धान उठाव प्रारम्भ, डीवो जारी 13,93,370.00 क्विंटल धान उठाव 6,61,609.20 क्विंटल.
जशपुर जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान की खरीदी की सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में 14 नवम्बर से अब तक 173615.56 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. अब तक जिले के 23018 किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में किसानों को शीघ्र भुगतान किया जा रहा है.
धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51180 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 6301 नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,458.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. अधिकारियों ने बताया कि 03 जनवरी तक 23018 किसानों से 173615.56 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए आज दिनांक तक कुल 351127.60 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे. आगामी सप्ताह की खरीदी के लिए कुल 7335 किसानो हेतु 59107.80 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया है. जिले में 75 मिलरों का अनुबंध किया जाकर अब तक 1393370.00 क्विंटल का डीवो जारी किया जा चुका है. जिसमें से 661609.20 क्विंटल का धान भी उठाया जा चूका है. धान उठाव की गति प्रगतिशील है.
ये खबर भी पढ़ें
दिल्ली में चमका जशपुर का नाम: काजू, जीरा फूल चावल और जशप्योर उत्पादों की प्रदर्शनी