जशपुर: सीएचसी फरसाबहार में सिकलसेल जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोगों को सिकलसेल के संबंध में जागरूक करने के लिए 19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सिकलसेल जागरूकता दिवस का आयोजन जिले में किया गया. जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी एस जात्रा और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में सिकलसेल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों डॉ. अंकित, डॉ. साक्षी, बीपीएम सुशील टोप्पो, कौशल, सिकलसेल पीड़ित तथा उनके परिजन, अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे. इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा सभी को सिकलसेल रोग के संबंध में जानकारी साझा की.

इस अवसर पर ‘जय हो’ स्वयं सेवकों कर द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीमारी के संबंध में जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज, संगवारी संस्था और यूनिसेफ के सहयोग से किया गया। जिसमे संगवारी से देवेश सिंह, विक्रम प्रमाणिक और ऋतु मंडल भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के दौरान संगवारी टीम द्वारा मरीजों को छाता भी वितरित किया गया.

Advertisements
Advertisement