Vayam Bharat

जशपुर: जिले में अब तक 14479.4 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, 2482 किसानों को अब तक 25.76 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान

जिले के किसानों का उत्साह अब दोगुनी हो गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने धान के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही किसानों को केन्द्र में धान बेचने के लिए अच्छी व्यवस्था दी है. सभी धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उपार्जन केन्द्रों के व्यवस्थाओं से किसानों में खुशी की लहर है.

Advertisement

फरसाबहार विकासखण्ड के कोकियाखार की किसान धर्मश्वरी सरजाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हम सभी किसानों के लिए धान खरीदी केन्द्रों में सब चीजों की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके लिए उन्होंनें बहुत-बहुत धन्यवाद. आगे भी ऐसे ही सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि कोकियाखार उपार्जन केन्द्र में वे अपना 150 बोरी धान बेचने लाए हैं. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 क्विटल प्रति एकड़ की दर से खरीदी की जा रही है. केन्द्र से समय पर टोकन और बारदाना मिल गया था.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जशपुर जिले में धान की खरीदी का सिलसिला निरंतर जारी है. 4 नवम्बर से अब तक 2482 किसानों से 14479.40 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को भुगतान करने के लिए विपणन संघ मुख्यालय द्वारा अपैक्स बैंक को लिकिंग व्यवस्था के तहत 25 लाख 76 हजार 62 हजार 560 रूपए का भुगतान किया गया है. इसके लिए गुरुवार तक कुल 15919.28 मीट्रिक टन टोकन जारी किए गए थे. आगामी 2 दिवस तक की खरीदी के लिए कुल 1297 किसानों के लिए 8324.36 मीट्रिक टन का टोकन जारी किया गया है.

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 51169 किसानों ने पंजीयन किया है. इसमें 6289 नए किसान शामिल हैं. इस वर्ष 46 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 3,36,459.00 मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.

Advertisements