मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’ का आयोजन पूरे उत्साह के साथ जारी है. तीसरे चरण में गांवों और कस्बों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता साथ आमजन की बाते सुन रहा है और उनका समाधान कर रहा है.
इसी तारतम्य में जिले के सभी विकास खंड में 17 मई को तिरंगा यात्रा निकाली गई और ऑपरेशन सिंदुर और देश के रक्षा में लगे सैनिकों का सम्मान किया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जशपुर जिले के सभी विकास खंडों में सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन जारी है. जहां लोगों को शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत, प्रशासन से सीधा संवाद हो रहा है. समाधान शिविरों में प्रशासन के सभी अमले पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका मौके पर निराकरण करवा रहे हैं. यह जनता-जनार्दन के प्रति छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
समाधान शिविर आयोजन की कड़ी में आज नगरीय क्षेत्र जशपुर के जयस्तम्भ चौक, नगर पंचायत बगीचा, ग्राम पंचायत सोनक्यारी, विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सुलेसा में ग्राम जन एवं अन्य जनप्रतिनिध अधिकारी कर्मचारी द्वारा झंडा रैली निकाल कर ऑपरेशन सिंदूर और देश के रक्षा मे लगे सैनिक समान किया गया.
इसी प्रकार सुशासन तिहार समाधान शिविर ग्राम पंचायत बटाइकेला ओर कांसाबेल में शासकीय अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण द्वारा योग अभ्यास किया गया. साथ ही बॉलीबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.