सुशासन तिहार के तीसरे चरण में शनिवार को समाधान शिविर का आयोजन जशपुर विकास खंड के ग्राम लोखंडी में किया गया. इस शिविर में कलेक्टर रोहित व्यास ने शिविर का निरीक्षण किया और समाधान शिविर के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा तीन चरणों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है. प्रथम चरण में आवेदन लिया गया और दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया तीसरे चरण में समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को उनके आवेदनों के संबंध में जानकारी दी जा रही है और शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. हितग्राहियों को सामग्री वितरण भी किया जा रहा है. इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव और अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिविर में कलेक्टर ने आम नागरिकों को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर पूरे राज्य में सुशासन की स्थापना और लोगों से सीधे संवाद कर उन्हें लाभान्वित करने और सुशासन को घर घर तक पहुंचाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण सचिवालयों की स्थापना की जा रही है. इन सचिवालयों में ग्रामीण अधिकारी जैसे पटवारी, सरपंच, सचिव आदि हफ्ते में एक बार गांव में एक जगह बैठेंगे और ग्रामीण समास्याओं का निराकरण करेंगे.
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा समाधान शिविर में विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया गया और हितग्राहियों को समाग्री वितरण किया गया. शिविर में प्राप्त मांगों में से अधिकतर का समाधानकारक निराकरण करते हुए हितग्राहियों को इसकी जानकारी भी दी गई. समाधान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी लगाई गई. इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिविर, पशुचिकित्सा शिविर के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, केसीसी निर्माण हेतु आवेदन भी प्राप्त किये गए.
समाधान शिविर से पहले जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों संग ग्रामीणों ने किया योग और श्रमदान
सुबह सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने योगाभ्यास कर सभी को स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए योगाभ्यास पर बल दिया. स्वच्छता श्रमदान द्वारा लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया और सभी ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया.