कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में गर्भवती महिलाओं के लिए आयोजित 5 दिवसीय विशेष योगाभ्यास प्रशिक्षण सत्र विगत दिवस संपन्न हुआ. प्रशिक्षण सत्र में हेल्थ और वेलनेस सेंटर में कार्यरत ए.एन.एम., सी.एच.ओ. एवं समस्त योग मित्रो से सेंटरवार गर्भवती महिलाओ को दिये जाने वाले योगाभ्यास, पोषण आहार, एवं टीकाकरण के संबंध में विस्तृत परिचर्चा एवं समीक्षा की गयी. जिसमें प्रशिक्षणार्थियो से हुई परिचर्चा में बताया गया विशेष योगाभ्यास, पोषण आहार एवं टीकाकरण के परिणाम स्वरूप वेलनेस सेंटरों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं द्वारा 90 प्रतिशत सामान्य एवं सुरक्षित प्रसव से स्वस्थ शिशु को जन्म दे रही हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
समापन सत्र की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने परियोजना की सराहना की और इसे निरंतर संचालित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के गांव पहाड़ एवं पठार से घिरा हुआ जशपुर जिला में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिलाएं निवासरत है, इन महिलाओं मे जागरूकता फैलाकर गर्भवती माता व शिशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने गर्भवती महिलाओं को निरन्तर विशेष योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में जो कमी लाने के लिए शुभकामनाएं भी दी. शांति भगत ने अपने उद्बोधन में नशा मुक्त भारत अभियान के लिए भी प्रयास करने की भी बात कही. परियोजना के संचालन, उद्देश्य एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर से आये नोडल अधिकारी रवि कुम्भकार, योग समन्यक ज्योति साहू, योग प्रशिक्षक रश्मि पटेल एवं जिला समन्वयक अशोक कुमार यादव द्वारा दिया गया. कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपसंचालक समाज कल्याण टी. पी. भावे. नायब तहसीलदार रोहित गुप्ता, पंकज कुमार जायसवाल, रामदास यादव सहित समाज कल्याण विभाग एवं स्वाथ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सेजेश व्याख्याता के डी.डी. स्वर्णकार जशपुर द्वारा किया गया.
ये खबर भी पढ़ें