सफलता की कहानी: किसान अरूण गर्मी के मौसम में धान के बदले दलहन, तिलहन और मक्का की कर रहे खेती

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार किसानों को ग्रीष्म काल में धान के बदले अन्य फसल लगाने के लिए उघान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

Advertisement

किसानों को उचित मार्गदर्शन और अच्छी किस्म की बीज एवं आदान सामग्री भी प्रदान किया जा रहा है. जिसे कृषक उत्साह के साथ दलहन-तिलहन लगाकर कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम कृषक अरूण कुमार भगत ने ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन मक्का योजना के तहत अपने रकबा-1.500 हे. में से रकबा-1.00 हे. में मक्का लगाए हैं. कृषक अरूण मक्का किस्म-कॉर्न 9544 बीज एवं आदान सामग्री वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पत्थलगांव से प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि मक्का के उत्पादन से प्रति हेक्टेयर 35 हजार रूपए लाभ प्राप्त होने की संभावना है. कृषक अरूण ने विभागीय योजनाओं से लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

Advertisements