सफलता की कहानी: बादल खोल अभ्यारण में स्थित बेंद गांव में हो रही जल आपूर्ति, हर घर जल आने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जल जीवन मिशन की कार्य निरंतर जारी है. जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित सूत्रों पंचायत का गांव बेंद जो की चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ एवं बादल खोल अभ्यारण के अंदर स्थित गांव है. गांव में कुल 87 एफएचटीसी एवं दो योजनाओं में 2 उच्चस्तरीय जलागार 20 केएल के माध्यम से गाँव में पानी आपूर्ति किया जा रहा है.

Advertisement

जल जीवन मिशनों के आने से पुर ग्रामीण अपनी पानी की दैनिक आवश्यकताओं के लिए गांव में स्थित हैंडपंप एवं कुओं पर निर्भर थे. प्रायः महिलाएं ही पानी के कामों के लिए पानी भरने का क़ाम करती थीं. जिसमें उन्हें दिन मे कई बार लाइन लगकर पानी भरने में काफ़ी मेहनत एवं समय लग जाया करता था. वर्तमान स्थिति में गांवों में जल जीवन मिशन के आने से गांव की महिलाएं काफ़ी ख़ुश हैं एवं वर्तमान में भीषण गर्मी में पानी भरने न जाने से महिलाएं काफ़ी खुश हैं.

जल जीवन मिशन योजना के गांव में सफलतापूर्वक संचालन एवं ग्रामीणों की पानी की समस्याओं के पूर्ण समाधान हो जाने के उपरांत गांवों का हर घर जल सत्यापन कार्यक्रम किया गया. ग्राम बेंद के सभी ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन द्वारा योजना के गांव में सफल होने एवं हर घर जल ग्राम घोषित होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

Advertisements