खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन किया जा रहा है. जिसमें शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से अवैध धान की आवक पर रोक लगाने हेतु लगातार निगरानी की जा रही है. जिसके तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार धान के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है. जिसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है.
इन चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी के साथ कलेक्टर के निर्देशानुसार आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच भी की जा रही है. जिसके अंतर्गत रविवार मध्यरात्रि को नायब तहसीलदार दुलदुला राहुल कौशिक के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक दुलदुला संदीप गुप्ता, मंडी निरीक्षक सिंह के द्वारा सपघरा, करडेगा, सिमडा के चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सतत निगरानी के निर्देश दिए. नायब तहसीलदार सुशील कुमार सेन के नेतृत्व में दल द्वारा शनिवार मध्यरात्रि नामनी चौक एवं तालड़ा स्थित चेकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया.
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान की विक्रय, परिवहन एवं अवैध संग्रहण तथा कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने आशंका होने पर जांच एवं प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है. इसके साथ ही धान खरीदी अवधि तक जिले में अन्य राज्यों से अवैध धान के आवक को रोकने हेतु 21 चेक पोस्टों का निर्माण कर इन पोस्टों में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. यह चेकपोस्ट उड़ीसा एवं झारखंड की सीमा पर बगुरकेला, सपघरा, करडेगा, कस्तुरा, मकरीबंधा, विपतपुर, सुखरापारा, लवाकेरा, गढवामुण्डा, माटीपहाड़ी छर्रा, सुण्डरू, बनखेता, तालड़ा, पेरवाआरा, नामनी चौक, सागजोर, पीड़ी, साईटांगरटोली, डड़गांव, भलमण्डा और सकरडेगा में बनाये गए हैं.