Vayam Bharat

जशपुर: 2024-25 में 39,891 आवास निर्माण का लक्ष्य, जिसमें से 31,364 स्वीकृत और 27,656 को पहली किस्त जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 2024-25 में 39,891 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 31,364 आवास स्वीकृत हो चुके हैं और 27,656 को प्रथम किस्त राशि जारी की जा चुकी है. इस योजना की गति को और तेज करने के लिए सीईओ अभिषेक कुमार ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की.

Advertisement

सामग्री की दरों में कमी और उपलब्धता: कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में, सीईओ अभिषेक कुमार ने मैटेरियल सप्लायर्स और ट्रेडर्स के साथ जिला पंचायत सभागार में एक बैठक आयोजित की. इसमें व्यापारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के उद्देश्यों और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही, उन्होंने व्यापारियों से आवास निर्माण में जरूरी सामग्री को रियायती दरों पर उपलब्ध कराने की अपील की ताकि हितग्राहियों को योजना का पूरा लाभ मिल सके और लक्ष्य समय सीमा में पूरा हो सके.

व्यापारियों के लिए लाभ: सीईओ ने व्यापारियों को यह भी समझाया कि यह योजना उनके लिए लाभकारी होगी, क्योंकि यह बिक्री और क्षेत्रीय पहचान को बढ़ावा देगी. सस्ती दरों पर सामग्री उपलब्ध कराकर, व्यापारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद कर सकते हैं, जो समाज के समग्र विकास में योगदान देगा. इससे व्यापारियों की सेवा भावना को भी बढ़ावा मिलेगा.

सकारात्मक सहयोग: बैठक में व्यापारियों ने अपने विचार और सुझाव दिए, और आवास निर्माण लक्ष्य की पूर्ति के लिए सहयोग देने का वादा किया. यह पहल न केवल व्यापारी समुदाय के लिए लाभकारी होगी, बल्कि हितग्राहियों को सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में भी मदद करेगी.

बैठक में मैटेरियल सप्लायर्स, ट्रेडर्स, कार्यपालन अभियंता आरईएस, जनपद सीईओ, और जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisements