Vayam Bharat

जशपुर: राजस्व विभाग और खाघ विभाग की टीम ने 120 बोरा अवैध धान किया जब्त, फरसाबहार SDM ने झारखंड-उड़ीसा बॉर्डर के चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर रोहित व्यास के दिशा निर्देश में विगत दिवस फरसाबहार एसडीएम आर एस लाल ने उड़ीसा बॉर्डर के सागजोर और झारखंड बार्डर के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इसी प्रकार तहसीलदार राहुल कौशिक ने रात 1 बजे सपघरा बैरियर के पास झारखंड से अवैध धान परिवहन करते हुए ट्रैक्टर सोनालिका मैं रामेश्वर यादव से 50 क्विंटल लगभग 120 बोरी धान अवैध जब्त किया गया. इसके बाद करडेगा चौकी के सुपुर्द किया गया. आगे की कार्यवाही हेतु मंडी निरीक्षक को सूचित किया गया निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राहुल कौशिक, दुलदुला खाद्य निरीक्षक संदीप गुप्ता उपस्थित थे.

Advertisement

 

 

ये खबर भी पढ़ें

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: समूह की सदस्य मनियारो बाई को नॉमिनी होने पर 2 लाख रुपए का दिया गया चेक

Advertisements