जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मिले श्रवण यंत्र ने हरिहर यादव की दुनिया में फिर से लौटाई आवाज़ और मुस्कान

अपने नाती, पोते पोतियों की मधुर आवाज हरिहर यादव के जीवन में फिर से एक नई उमंग भर देता है. 85 वर्ष के हो चुके ग्राम रौनी, तहसील सन्ना निवासी हरिहर को लगभग 3 वर्ष पूर्व सुनाई देना बंद हो गया था. उम्र का यह दौर और कान से सुनाई नहीं देना उसके तकलीफ को और बढ़ा देता था.

Advertisement1

उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर अपनी समस्या बताई और श्रवण यंत्र प्रदान करने की मांग की. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही की और उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया. अब हरिहर फिर से सुन सकते हैं. उनके जीवन में खुशियां लौट आई हैं.

श्रवण यंत्र पाकर हरिहर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कैंप कार्यालय का हृदय से आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में फिर से उजाला लौट आया है. गरीबों को मदद करने की संवेदनशील सोच और समय पर उनका काम बन सके, इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया में कैंप कार्यालय की नींव रखी, जहां कई जरूरतमंदों को सही समय में मदद मिल रही है.

Advertisements
Advertisement