जशपुर: गांवों के नदी तालाबों की साफ-सफाई कर किया जा रहा संरक्षित, सुशासन शिविर स्थल की भी हो रही सफाई

जिले में जल संरक्षण संवर्धन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी भवनों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है.

जल एवं भूमि संरक्षण संवर्धन के लिए कलेक्टर रोहित व्यास और  जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जल जागृति जशपुर अभियान के तहत जशपुर जिले में सुशासन शिविर से पहले श्रमदान योग अभ्यास किया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राम पंचायत में जल संरक्षण संवर्धन के लिए विशेष अभियान चलाकर जल को संग्रहित करने का भी सार्थक प्रयास किया जा रहा है.

उक्त कार्यक्रम में सरपंच, पंच, उपसरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, समूह की दीदियों एवं ग्रामवासियों की सहायता से श्रमदान से जल स्रोत के अंदर, झाड़ियों एवं मेड़ों की साफ सफाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement