जशपुर: राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने पत्थलगांव के कीटनाशक दुकान अपना कृषि सेवा केन्द्र को किया सील

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एसडीएम पत्थलगांव आकांक्षा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बुधवार को संयुक्त टीम ने पत्थलगॉव तहसील स्थित कृषि बीज एवं कीटनाशक की दुकान का निरीक्षण किया. अपना कृषि सेवा केंद्र जिसके संचालक दिनेश कुमार पटेल के द्वारा कीटनाशक का लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद भी कीटनाशक की बिक्री करने के कारण और धान बीज के विक्रय में भारी अनियमितता होने के कारण उनके दुकान को 30 दिन के लिए सील करने की कार्यवाही पत्थलगांव ब्लॉक के कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के सयुक्त दल द्वारा किया गया. इस संयुक्त दल में तहसीलदार पत्थलगॉव श्री प्रांजल मिश्रा एसडीओ कृषि राकेश कुमार पैंकरा एसएडीओ कृषि जीवन एक्का उपस्थित रहे.

Advertisement1
Advertisements
Advertisement