जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने समय पर बालिका के घर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया । महिला बाल विकास विभाग पोर्तेंगा की सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रूपमती बड़ाईक ने बताया की उनको सूचना मिली कि जशपुर विकासखंड के डूमरटोली में एक नाबालिग लड़की की शादी झारखंड राज्य के ग्राम हल्दी बेड़ा पोस्ट कैशलपुर सिमडेगा निवास बंधनु किसान से हो रहा है.
Advertisement
महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बालिका के परिजनों को समझाया और अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से अधिक होने के बाद ही शादी करने की समझाइश दी गई और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने कहा गया.
Advertisements