मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकार में इस वर्ष धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित की गई है. जिससे जिले के किसानों में धान खरीदी को लेकर खासा उत्साह है और टोकन से लेकर केन्द्र में दिए जा रहे सुविधाओं को लेकर भी काफी खुश हैं. जिले में धान खरीदी के लिए जिले में 46 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं.
जिले में अब तक 2023.60 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. इनमें धान उपार्जन केन्द्र किलकिला में 715.20 क्विंटल, कोतबा में 153.60 क्विंटल, कोनपारा में 59.20 क्विंटल, गंजियाडीह में 40.40 क्विंटल, चोंगरीबहार में 97.20 क्विंटल, भगोरा में 200.00 क्विंटल, तमता में 263.20 क्विंटल, पंगसुवां में 151.20 क्विंटल, पत्थलगांव में 343.60 क्विंटल धान खरीदी हुई है.
पत्थलगांव विकासखण्ड क्षेत्र के चंदागढ़ निवास किसान रोशन प्रताप सिंह ने आज 300 क्विंटल धान बेचने के लिए धान उपार्जन केन्द्र तमता पहुंचे किसान रोशन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हम किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ दर से धान खरीदी कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि पिछले दिनों जो अपवाह फैली थी, उससे मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कर दिया है और हम सभी किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के दर से धान बेच रहे हैं. किसानों ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और संतुष्टि जताई.
किसान रोशन ने कहा कि धान खरीदी केन्द्र तमता में अच्छी व्यवस्था है. किसानों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. किसानों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है. सोसायटी प्रबंधकों और स्टाफ का भी सभी किसानों को सहयोग मिल रहा है.
ये खबर भी पढ़ें