Vayam Bharat

जशपुर: जिले में अब तक 23914.80 क्विंटल हुई धान की खरीदी, केंद्रों में व्यवस्था से किसानों में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में निरंतर जारी है और अब जिले के उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक लगातार बढ़ने लगी है. जिले में अब तक 23914.80 क्विंटल धान की खरीदी हुई है.

Advertisement

बुधवार को कुनकुरी विकासखण्ड के सेन्द्रीमुण्डा निवासी कृषक गणेश यादव अपना धान बेचने धान उपार्जन केन्द्र नारायणपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नारायणपुर मंडी में व्यवस्था बहुत अच्छी है और इसे देख कर मुझे खुशी हुई. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ शासन ने वादा किया था उसी प्रकार धान खरीदी हो रही है और खरीदी केन्द्र में मेरा स्वागत कर मिठाई खिलाकर धान बेचने में सहयोग किया गया. किसान ने केन्द्र में सुन्दर व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है.

 

इसी प्रकार गम्हरिया धान मंडी में अपना धान बेचने हर साल आने वाले जुरतेला के किसान ने मंडी पहुंचकर अपना धान बेचा. उन्होंने कहा कि वे विगत कई वर्षों से गम्हरिया जशपुर मंडी में अपना धान बेचने आते हैं और इस वर्ष विष्णुदेव साय के सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए वादा के अनुरूप किसानों से धान खरीदी कर रहे हैं. इससे सभी किसान खुश हैं, किसी भी किसानों को कोई परेशानी नहीं है. इसके लिए उन्होंने विषणुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

Advertisements