जशपुर: प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी सहित अन्य पदों हेतु दिया जाएगा प्रशिक्षण

एस.आई.एस. लिमिटेड द्वारा जशपुर जिले में विभिन्न पदों पर 22 मई 2025 तक भर्ती की जायेगी. इस भर्ती शिविर में 400 सुरक्षा जवान, 25 सी.आई.टी. एवं 200 सुरक्षा अधिकारी का चयन किया जायेगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को एसआईएस के 24 ट्रेनिंग सेंटरों में से एक प्रशिक्षण केन्द्र लाईबलीहुड कॉलेज जशपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. जिसमें पी.टी., डील-डील थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा, आई.पी. सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादी का प्रशिक्षण प्रदान करके एसआईएस लि. में नौकरी उपलब्ध कराई जायेगी.

Advertisement

भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए कमांडेंट कुमार शिवेन्द्र ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार की उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष, योग्यता 10वीं पास या फेल, लम्बाई 168 से. मी. वजन 56 से 100 किलो तक की होनी चाहिए. साथ ही भर्ती अधिकारी ने बताया कि एसआईएस द्वारा देश भर में अनेक प्रकार के पाठयक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रथम बार एसआईएस लिमिटेड द्वारा रोजगार पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रम के अन्तर्गत एसआईएस न्यू दिल्ली द्वारा जिलेवार बेरोजगार नवयुवको को चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा.

12 मई को जनपद पंचायत, पत्थलगांव, 13 मई को फरसाबहार, 14 मई को तपकरा ग्राम पंचायत, 15 मई लाईवलीहुड कॉलेज डोडकाचौरा, 16 मई को कांसाबेल, 17 मई को बगीचा, 19 मई को कुनकुरी, 20 मई को दुलदुला. 21 मई को मनोरा, 22 मई को जशपुर जनपद पंचायत परिसर में नवयुवको को चयन किया जायेगा. भर्ती स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं लिखित परिक्षा लिया जायेगा तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतू नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

Advertisements