Vayam Bharat

जशपुरः आंगनबाड़ी भर्ती में पारदर्शिता, शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री नंबर जारी

महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय अन्तर्गत वर्तमान में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियुक्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. नियुक्ति संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत, अनियमितता अथवा आवश्यक जानकारी हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिले में टोल फ्री नम्बर प्रसारित किया जा रहा है.

Advertisement

अभ्यर्थी जिनको आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकओं के नियुक्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा जानकारी हेतु कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) टोल फ्री मोबाइल नम्बर 9244523640 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त शिकायतों का शीघ्रता से निराकृत करते हुए संबंधित को अवगत कराया जायेगा.

ये खबर भी पढ़ें

चिरायु योजना: शासन की मदद से अंशिका के दिल का हुआ सफल ऑपरेशन, परिवार को मिली राहत

Advertisements