जशपुर: “मोर शौचालय मोर सम्मान” के तहत ग्रामीणों को बताया जा रहा है स्वच्छता का महत्व

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में जिले में 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक “मोर शौचालय मोर सम्मान” अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement1

इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और स्कूल स्तर में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत व्यक्तिगत शौचालयों का उपयोग एवं रख-रखाव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

“मोर शौचालय मोर सम्मान” के तहत स्कूल रैली, घर-घर भ्रमण, निबंध प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा गीला एवं सुखा कचरे के प्रबंधन के महत्व के बारे में बताने के साथ ही स्वच्छता की वजह से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने “आयुष्मान वय वंदना” का हुआ शुभारंभ

Advertisements
Advertisement