जशपुर: पीएम जनमन योजना के तहत कोरवा‌ समुदाय के 82 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों के लिए पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर उनको स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर पीएम जनमन योजना अंतर्गत बगीचा  विकासखंड मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूरी पर विशेष पिछड़ी जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा‌ समुदाय के लिए सेक्टर चम्पा के उप स्वास्थ्य केंद्र खाखरा के अंतर्गत ग्राम अमटपानी के हर्राढोढा में विशेष टीकाकरण सत्र तथा विशेष स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया.

स्वास्थ्य अमला द्वारा पहाड़ी कोरवा बसाहट हर्राढोंढा में घर घर सर्वे कर 82 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान टिके से वंचित बच्चों को टीकाकृत किया गया. सर्वे के दौरान 4 बच्चों का टीकाकरण, एक महिला का आयुष्मान कार्ड बनाने के अलावा 24 मरीजों की जांच और उपचार किया गया. उक्त कार्य बगीचा बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा की निगरानी में आरएमए दिनेश कवंर, सुपरवाइजर अक्तिराम कहरा, सीएचओ भानुवती राठिया एवं. निधि टोप्पो तथा एएनएम नमिता और बीपीएम सूर्य गुप्ता के द्वारा किया गया.

Advertisements
Advertisement