Vayam Bharat

जशपुर: बस्तामुक्त शनिवार कार्यक्रम के तहत मा.शा. डुमरटोली के बच्चों को मिली गुड टच और बेड टच की जानकारी

छत्तीसगढ़ शासन के बस्तामुक्त शनिवार कार्यक्रम के तहत मा.शा. डुमरटोली विकासखंड मनोरा जिला जशपुर के शालेय छात्रों को बालिका शिक्षा संबंधित जानकारी के साथ गुडटच बैड टच की जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में संजिता पाठक व्याख्याता सोगडा, सरिता बाई बुमतेल, मीरा अग्रवाल, जिला मास्टर ट्रेनर बालिका शिक्षा (गुडटच बैड टच) के द्वारा बच्चों को बालिका शिक्षा, समस्या एवं गुडटच बेडटच की गंभीरता को प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम मंत्री बाई शिक्षक मा.शा. डुमरटोली के प्रभार मे सम्पन्न हुआ. प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक द्वारा इस वर्ष 2025 को बालिका शिक्षा के लिए कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. आज के कार्यक्रम हेतु बच्चों द्वारा बालिका शिक्षा संबंधित विभिन्न चित्र श्लोगन एवं लिखित संदेश बनाया गया था. अच्छे पोस्टर के लिए कु.दीपिका बाई, कु.ज्योति प्रजापति, एवं कु. सरस्वती बाई को पुरस्कृत भी किया गया.

Advertisement
Advertisements