Vayam Bharat

जशपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत उत्थान सेवा समिति ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

जशपुर जिले में चल रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़े ही जोरशोर से चलाया जा रहा है. इसी अभियान में जशपुर जिले की समाजसेवी संस्था उत्थान सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन कांसाबेल में किया गया. उत्थान सेवा समिति द्वारा कांसाबेल में सड़क सुरक्षा को लेकर कन्या हाईस्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर के एसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश  उपाध्यक्ष अ. ज. जा  मोर्चा सालिक साय, पूर्व जिला अध्यक्ष  सुनील गुप्ता की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. बड़ी संख्या में शासकीय कॉलेज, हायर सेंकेंड्री बालक शाला कन्या शाला, डीएवी स्कूल, जोगपाल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, संत जोसेफ स्कूल, आईटी आई कॉलेज के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही.

Advertisement

उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष सुदाम पंडा द्वारा उत्थान सेवा समिति के कार्यों को सभी के सामने रखा गया. उसके पश्चात सालिक साय एवं सुनील गुप्ता ने बच्चों एवं अन्य उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित बाते बताई.

जशपुर के एसपी शशि मोहन सिंह ने बड़े विस्तृत तरीके से सभी को सड़क पर चलने से लेकर ट्रैफिक के नियम एवं हो रही दुर्घटनाओं को बड़े ही शानदार तरीके से बच्चों को समझाईश दी. सभा में उपस्थित सभी ने एसपी की बातों को गंभीरता से सुना एवं समझा. फिर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गोमती साय ने भी सभी को सड़क सुरक्षा एवं साईबर क्राईम पर सभी को समझाईश दी एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विषय में लोगों को जानकारी दी.

अंत में उत्थान सेवा समिति के सदस्य केशव पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया. कन्या स्कूल की छात्राओं एवं संत जोसेफ स्कूल की छात्राओं के बीच रस्सा कसी खेल का आयोजन भी किया गया. जिसमें दोनों स्कूलों की छात्राओं द्वारा साहसिक प्रदर्शन किया एवं सभी अतिथियों ने इनका भरपूर उत्साहवर्धन किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, धर्मपाल अग्रवाल, कमलेश बंसल, भूषण वैष्णव, अरविंद स्वर्णकार, हनुमान पारीक एवं कांसाबेल एसडीओपी विजय राजपूत, थाना प्रभारी गौरव पांडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल राम एवं मंच संचालन डी के यादव सर की उपस्थिति रही. उत्थान सेवा समिति के सक्रिय सदस्य सुदाम पंडा, शांतनु गर्ग, दुर्गा शर्मा, केशव पांडे, लटटू शर्मा द्वारा इस आयोजन को लेकर बड़ी वृहद तैयारीयां की गई एवं निरंतर सामाजिक कार्य करते रहने बातें कही.

Advertisements