जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद अधिकारी, कार्यालय कर्मी और बिहान की दीदीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ली और नियमित साफ-सफाई के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की. यह पहल जन-जागरूकता और सहभागिता की मिसाल बनी.
Advertisement
बगीचा विकासखण्ड के जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद अधिकारी-कर्मचारियों और बिहान की दीदीयों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया. साथ ही अभियान के अंतर्गत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और परिसर में नियमित साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय स्टॉफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
Advertisements