जशपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत बगीचा में किया गया स्वच्छता श्रमदान, अभियान के माध्यम से स्वच्छता की शपथ ली

जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद अधिकारी, कार्यालय कर्मी और बिहान की दीदीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने की शपथ ली और नियमित साफ-सफाई के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की. यह पहल जन-जागरूकता और सहभागिता की मिसाल बनी.

Advertisement

बगीचा विकासखण्ड के जनपद पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद अधिकारी-कर्मचारियों और बिहान की दीदीयों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया. साथ ही अभियान के अंतर्गत सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और परिसर में नियमित साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया गया. इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय स्टॉफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Advertisements