जशपुर: कांसाबेल में लोन देने हेतु विभिन्न हितग्राही के घर-घर जा कर किया गया सत्यापन, स्व-रोजगार के लिए दिया जा रहा मुद्रा लोन

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित भारत बनाने के उददेश्य को साकार किया जा रहा है.

Advertisement

इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार जनपद पंचायत कांसाबेल में ग्रामीण बैंक के हितग्राही को मुद्रा लोन के तहत 15 हजार से 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है. ताकि उनके आजीविका में वृद्धि हो और स्व-रोजगार के लिए मदद मिल सके. मुद्रा लोन के तहत् हितग्राही के लिए स्व रोजगार हेतु किराना दुकान, टेंट दुकान, सिलाई दुकान, पोल्ट्री फार्म, ब्यूटी पार्लर दुकान, छोटे-छोटे चाट-गुपचुप के दुकान का प्रावधान रखा गया है. जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के द्वारा हितग्राही का चयन किया जाता है फिर उस कार्य को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लोन 10 से 12 प्रतिशत कम वार्षिक ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री सचिन तिवारी एवं जनपद स्टाफ के द्वारा विभिन्न हितग्राही के घर-घर जा कर हितग्राही का वेरिफिकेशन किया गया.

Advertisements