जिला पंचायत के सभाकक्ष में विगत दिवस वित्तीय समावेशन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएसआर बैंक मित्र, बैंक सखी तथा आरओ कार्यालय से आरएम, मयूर सीएससीएफआई के वर्टीकल हेड शैलेंद्र तथा सीएससी जिला प्रबंधक उपस्थित थे.
Advertisement
Ads
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कार्यशाला में सोशल सेक्युरिट्स स्कीम तथा अन्य बैंकिंग प्रोडक्ट का प्रशिक्षण दिया गया तथा जिले में सोशल स्कीम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मित्र तथा बैंक सखी को सम्मानित किया गया.
Advertisements