Vayam Bharat

जशपुर: जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा के पूर्व में विभिन्न स्थानों में योगाभ्यास का किया गया आयोजन

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं माय भारत-नेयूकेस्, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस के पूर्व उपलक्ष्य में 11 नवंबर व 12 नवंबर को विभिन्न जगहों पर योग एवं श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जन जाति संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं उनके संस्कृति को सहेजना है. इसी परिप्रेक्ष्य में आज जशपुर के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास कराया गया. कार्यक्रम में ताड़ासन, वृक्षासन, सूर्यनमस्कार, शवासन, प्राणायाम अनुलोम-विलोम, कटी चक्रासन और त्रिकोणासन जैसे योगासनों का अभ्यास कराया गया. योगाभ्यास में अधिकारीगण, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया.

Advertisement

बाला साहब देशपांडेय गार्डन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक श्रद्धा स्वर्णकार, मेघा स्वर्णकार, सोनिका चौहान के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज सिंह बिसेन, सीएचमओ डॉ. जी. एस. जात्रा सहित राजा विजयभूषण सिंह जूदेव गर्ल्स कॉलेज के छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया. प्रयास आवासीय विद्यालय में “माटी के वीर” पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें योगाभ्यास का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. योगा प्रशिक्षक भोलानाथ पटेल के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर एस. के. मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद सहित छात्रों ने योगाभ्यास किया.

इसी तरह पीएम शासकीय प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम में योगा प्रशिक्षक मनीषा विश्वकर्मा, आशावती बाई, सुशीला बाई के मार्गदर्शन में यहां के बच्चों, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी, शासकीय कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों ने योगाभ्यास किया. अघोर आश्रम गमहरिया के समीप आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक डी. डी. स्वर्णकार के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टी. पी. भावे, जिला आयुष अधिकारी डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सहित स्थानीय नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया. बिरसा मुंडा चौक में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योगा प्रशिक्षक निष्कलंका कुजूर, सविता भगत, यशवनी देवी के मार्गदर्शन में स्थानीय नागरिकों ने योग किया.

ये खबर भी पढ़ें

जशपुर: रामलला के दर्शन के लिए जिले से 204 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम के लिए हुआ रवाना

Advertisements