जशपुर की आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिरई, गड़ाकाटा एवं बगडोल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेशन

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. जिसका परिणाम है कि जिले की तीन संस्थाओं को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एनक्वास सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है. भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की उत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था को मानकों के अनुसार विकास के लिए माँ, दक्षता, सुमन, लक्ष्य तथा एनक्वास (NQAS) जैसे अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है. जिसके तहत भारत सरकार ने 2026 तक देश के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को एनक्वास सर्टिफिकेट दिलाने का लक्ष्य रखा है. जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है.

Advertisement

जिसके तहत विगत दिनों भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं की जांच हेतु दल जशपुर के बगीचा विकासखण्ड पहुंचा था. जिसके द्वारा विकासखंड की 04 स्वास्थ्य संस्थाओं का असेसमेंट किया गया. जिसमें तीन संस्थाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें एनक्वास सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिरई को 91.59 प्रतिशत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गड़ाकाटा को 89 प्रतिशत, वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर बगडोल ने 76 प्रतिशत मानक अंकों के साथ इस सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है. इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. जी एस जात्रा ने बताया कि जिले में  स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. पीएम जनमन योजना के माध्यम से दुरस्त ग्रामीण इलाकों में विशेष पिछड़ी जनजातियों का उपचार सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं. जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं की उच्च गुणवत्ता मानकीकरण के लिए विभिन्न संस्थाओं का एनक्वास सर्टिफिकेशन हेतु जांच भी कराई जा रही है.

उल्लेखनीय है कि एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए स्वास्थ्य संस्था में 12 प्रकार की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सुनिश्चित करना होता है. जिसमें प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव सेवाएं, नवजात शिशु देखभाल, शिशु देखभाल, बाल स्वास्थ्य सेवाएं, किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य, संचारी रोग नियंत्रण, गैर-संचारी रोगों की जांच और प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य सेवाएं जैसे वृद्धजन देखभाल, उपशामक देखभाल, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, और सामान्य बीमारियों की देखभाल आदि शामिल हैं. जिले में अब तक कुल 09 संस्थाओं को एनक्वास सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. जिसमें जिला अस्पताल जशपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आस्ता, रनपुर, भेलवा, घाघरा, शेखरपुर, एसएचसी पिरई, बगडोल, गड़ाकाटा शामिल हैं.

Advertisements