छत्तीसगढ़: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार रखने के आरोप में युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना शंकरगढ़ के आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा 25 वर्ष, जोकापाठ लालधरा गांव का एक नाल वाली भरमार बंदूक के साथ पकड़ा गया.

Advertisement1

आपको बता दें की पुलिस को 11 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामू पहाड़ी कोरवा अपने पास अवैध रूप से भरमार बंदूक रखे हुए है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की. सख्ती से पूछे जाने पर रामू ने स्वीकार किया कि उसने भरमार बंदूक को अपने घर के पास पुटूस की झाड़ी में छिपा रखा है.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में झाड़ी से भरमार बंदूक को जब्त किया. पूछताछ में रामू कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह अवैध रूप से हथियार रखे हुए था. इस पर पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है. इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी.

Advertisements
Advertisement