छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग…तीसरे युवक सद्दाम ने भी दम तोड़ा:SIT ने बयान नहीं लिए, सहारनपुर में होगा अंतिम संस्कार; बिलासपुर में गाय काटने पर बवाल

छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग मामले में तीसरे युवक सद्दाम कुरैशी ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। सद्दाम पिछले 12 दिनों से गंभीर हालत में रायपुर के अस्पताल में भर्ती था। शासन ने इस मामले में SIT का गठन किया था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही सद्दाम की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होगा।

इस वारदात में 2 युवकों की पहले ही मौत हो चुकी है। सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था। वारदात में उसके सिर और शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई थीं। इसके बाद से ही कोमा में चला गया था। वहीं दूसरी ओर बिलासपुर में भी गाय काटने को लेकर बवाल हो गया है।

Advertisements
Advertisement