Vayam Bharat

सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पिछले एक साल में विकास के नए आयाम किए गए स्थापितः विधायक रायमुनी भगत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल‘‘ विषय पर विधायक रायमुनी भगत ने पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने एक वर्ष में राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकासकार्यों और उपलब्धियों को पत्रकारों से साझा किया. विधायक ने कहा की 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो गया है. यह साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा. बीते 12 महीनों में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के अनेक नये आयाम स्थापित किए हैं. इनमें से कुछ आप लोगों के साथ साझा कर रही हूं. इस एक साल में हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल किए. हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं.

Advertisement

विधानसभा चुनाव के दौरान हमने जो प्रदेश के नागरिकों से वादा किया था कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश में सुशासन की स्थापना करेंगे. भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करेंगे. आप लोगों ने देखा कि सरकार बनते ही हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किस तरह तत्परता के साथ कार्यवाही की. जो लोग भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए जा रहे हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है. हमारा प्रयास है कि आम नागरिकों को छोटे छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें. एक क्लिक में अथवा एक फोन कॉल में उनके काम हो जाने चाहिए. विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश के लोगों को जो गारंटियां दी थीं उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने एक वर्ष की अल्प अवधि में ही पूरा कर दिया है. हमारी सरकार ने किसानों से किया गया वादा पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की रिकॉर्ड खरीदी की. हमारी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसान भाई-बहनों को दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी किया. प्रदेश की माताओं-बहनों से किए गए वादे को पूरा करते हुए तीन माह के भीतर ही महतारी वंदन योजना शुरू की गई. इसका लाभ 70 लाख माताओं एवं बहनों को मिल रहा है. अब तक इस योजना की 10 किश्तों में 6530 करोड़ रुपए अंतरित किए जा चुके हैं. जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के अपने वादे को पूरा करने के लिए सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया. हमारी सरकार ने प्रदेश के 68 लाख गरीब परिवारों को पांच साल तक मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की.

हमारी सरकार ने राज्य के जनजातीय समाज के गौरव को फिर से ऊंचाई पर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है. उनकी आय और रोजगार में वृद्धि के लिए अनेक कदम उठाए गए. तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए मानक बोरा कर दी गई. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए गठित प्राधिकरणों में जनप्रतिनिधित्व को और मजबूत किया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन भी किया गया है.

हमारी नई उद्योग नीति से राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की नई संभावनाओं का सृजन हुआ है. यह नीति प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी. हमने इस नीति को रोजगार परक बनाया है. नई उद्योग नीति में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया है. इसमें पर्यटन को भी उद्योग के रूप में शामिल किया गया है. साथ ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को भी रियायत देने का विशेष प्रावधान है. राज्य में एमएसएमई को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए एमएसएमई मंत्रालय बनाने की घोषणा कर दी गई है.

हमने वादा किया था कि हम राज्य में सुशासन स्थापित करेंगे. इसके लिए तकनीक का प्रयोग करते हुए शासन-प्रशासन को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में हमें अच्छी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सपने को हम लगातार साकार कर रहे हैं. राज्य में गुड गवर्नेंस स्थापित करने के लिए शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की रियल टाइम मॉनिटरिंग अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से की जा रही है. सीएमओ पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकता है.

पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश में नक्सलवाद का तेजी से उन्मूलन किया गया है. सरकार ने दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया करने का संकल्प लिया है. राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करके शिक्षा को रोजगार परक बनाया है. राज्य की प्रतिभाओं को निखारने के लिए रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश की 13 नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरियों के निर्माण का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से एक साल में राज्य ने बहुत तेजी से प्रगति की है. केन्द्र से हमें भरपूर सहयोग और समर्थन मिला है. इस दौरान 31 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत की गई है. जशपुर जिले मे स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए कुनकुरी में 220 बिस्तर निर्माण की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजाति समाज को सम्मान देने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसी तारतम्य में जशपुर में खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की अगुवाई में जशपुर में मव्य पदयात्रा निकाली गई थी. जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिय मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि मधेश्वर पहाड़ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक तौर पर निर्मित शिवलिंग के रूप में मान्यता दी गई है.

जशपुर जिले में सड़कों का जाल बिछाकर छोटे-छोटे गांवों को भी शहरों और मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है. जशपुर में बागवानी फसलों की संभावना को देखते हुए वैज्ञानिक पद्धतियों द्वारा फसलों के उत्पादन में जोर देकर किसानों की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 4 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं. पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास कर अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए न्योता भोज एवं नवीन शिक्षा निति के द्वारा शिक्षा में नवाचार अपनाया जा रहा है. रोजगार के क्षेत्र में पारदर्शिता लाते हुए भर्तियां की जा रही है. पीएससी घोटाले की सीबीआई से जांच कराकर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. पीएम नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने की संकल्पना को साकार करने में छत्तीसगढ़ प्रमुख भूमिका निभा रहा है. आयुष्मान भारत योजना द्वारा गरीबों को 5 लाख तक इलाज निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की मदद से हजारों लोगों का इलाज में सहायता की गई है.

इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, फैजान, पार्षद नीतू गुप्ता और पिंकी लकड़ा सहित पत्रकारगण मौजूद थे.

ये खबर भी पढ़ें

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, मां दंतेश्वरी की धरती से नक्सलवाद का होगा खात्मा: गृह मंत्री अमित शाह

Advertisements