Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने दिया इस्तीफा

रायपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है. उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को अपना त्याग पत्र भेजा है. बता दें कि चुन्नीलाल साहू अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक थे. 2013 में अकलतरा विधानसभा से विधायक बने थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

Advertisements
Advertisement