Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का समापन, सचिन पायलट और सिंहदेव सरकार पर बरसे,बैज बोले जनता का मिला समर्थन

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने गिरौदपुरी से रायपुर तक न्याय यात्रा निकाली. 27 सितंबर से शुरु हुई इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन रायपुर में हुआ.जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी शिरकत की.इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी शिरकत की.

Advertisement

गिरोधपुरी से हुई थी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत : कांग्रेस की न्याय यात्रा की शुरुआत गिरोधपुरी से हुई थी. जिसका समापन रायपुर में हुआ. बुधवार सुबह सड्डू से पदयात्रा की शुरुआत हुई.इसके बाद घड़ी चौक होते हुई ये यात्रा गांधी मैदान पहुंची.इससे पहले ईटीवी भारत ने पदयात्रा में शामिल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की. इस दौरान तीनों नेताओं ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.

न्याय यात्रा में कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. ज्योत्सना महंत ने कहा कि यह सरकार दुशासन की तरह प्रदेश की जनता का चीरहरण कर रही है. वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी सरकार पर हमला बोला.

”यह पदयात्रा कांग्रेस की नहीं बल्कि प्रदेश की जनता की है.आम जनता भी पदयात्रा में शामिल होकर मौजूदा सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.”- सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल : वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने गिरोधपुरी से यह पदयात्रा शुरू की थी.पदयात्रा को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था को सवाल खड़े किए.टीएस सिंहदेव का कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल है. जिसके कारण यह पदयात्रा निकाली गई. आप खुद देख सकते हैं कि पदयात्रा में जनता का कितना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

Advertisements