Vayam Bharat

कुनकुरी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता शिविर का हुआ आयोजन, लगभग 400 छात्र, छात्राओं ने लिया भाग

कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर में चल रहे उद्यमिता जागरूकता शिविर कार्यक्रम अंतर्गत अशासकीय लोयला महाविद्यालय कुनकुरी में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिला जशपुर द्वारा आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

Advertisement

कार्यक्रम में नंदजी पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कुनकुरी उपस्थित रहे. उन्होंने छात्र, छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के गुण सिखाए एवं एम.एस. पैंकरा महाप्रबंधक, उद्योग विभाग द्वारा विभाग की मुख्य योजना-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं विभाग की अन्य योजनाओं के बारे जानकारी दी. योगेश ध्रुव ने अंत्यावसायी योजनाओं के बारे में बताया. संत महतो ने एनयूएलएम योजना एवं मनोज गौतम ने उद्योग स्थापना एवं सफल उद्यमी के गुण के बारे में जनाकरी दी. साथ ही सीए ऋषभ जैन द्वारा आकाउंट एवं जीएसटी से सबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ तेलेसफर लकड़ा, प्रोफसर डी.डी. प्रसाद, प्रो. डी.के. पाठक एवं प्रो. कंचन बेक उपस्थित रहे. महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आज के उद्यमिता जागरूता शिविर का छात्रों को विशेष महत्व बताया और इसका लाभ लेने की सलाह दी. कार्यक्रम के समापन के पश्चात शिविर के लिए आई टीम द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षा रोपण किया गया.

Advertisements