CGPSC PCS Prelims : छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3737 हुए पास

CGPSC PCS Prelims : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 3737 अभ्यर्थी पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा नौ फरवरी 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में हुई थी. सुबह जनरल स्टडीज और दोपहर एप्टीट्यूड टेस्ट की परीक्षा हुई थी.

छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा 26, 27, 28, 29 जून 2025 को प्रस्तावित है. इसके माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं में 246 पदों पर भर्ती होगी.इसमें सबसे अधिक 90 वैकेंसी आबकारी सब इंस्पेक्टर की है. जबकि डिप्टी कलेक्टर की 7 और डीएसपी की 21 वैकेंसी है.

प्रारंभिक परीक्षा के लिए हुए थे 1 लाख 58 हजार आवेदन

छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1 लाख 58 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी.

Advertisements