GPM: पेंड्रा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिला है, जिसमे जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा है, दरअसल पेंड्रा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लमना के जंगल में कुछ व्यक्ति एकत्र होकर रूपयों–पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर एसडीओपी निकिता तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी पेंड्रा श्री रणछोड़ सिंह सेंगर के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना पेंड्रा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस की घेराबंदी के दौरान जुआ खेल रहे 06 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया.
मौके से कुल नगद राशि ₹15,110/-, 06 नग मोटरसाइकिल एवं 05 नग मोबाइल फोन जप्त किया गया. आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं
1. अनिल कुरैशी पिता स्व. जमील, उम्र 43 वर्ष, निवासी हेमूनगर थाना तोरवा, जिला बिलासपुर 2. पुरुषोत्तम पसवान पिता जगदीश, उम्र 43 वर्ष, निवासी तुलूक खोंगसरा थाना बेलगहना, जिला बिलासपुर 3. योगेश सिंह मार्को पिता भरत सिंह मार्को, उम्र 29 वर्ष, निवासी नगोई चौकी जटगा थाना कटघोरा, जिला कोरबा 4. निरज कुमार मित्तल पिता स्व. राजेंद्र कुमार, उम्र 34 वर्ष, निवासी जटगा चौकी थाना कटघोरा, जिला कोरबा 5. मोहित पोट्टाम पिता बनस राम पोट्टाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी बम्हनी पचासी, थाना पेंड्रा 6. राजेंद्र रोहणी पिता बसोरी लाल रोहणी, उम्र 26 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 15, थाना गौरेला अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने, सामाजिक शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले की पुलिस द्वारा इसी प्रकार कठोर कार्यवाही सतत जारी रहेगी.