छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार में बुधवार सुबह हादसा हो गया. यहां अचानक से श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस निकलने लगी. जिसके चलते पास के ही सरकारी स्कूल के कई छात्राएं बीमार हो गईं. छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और कुछ बेहोश हो गईं. घटना की खबर मिलने के बाद कलेक्टर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना खपराडीह गांव के सरकारी हाई स्कूल की है. घटना के बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. जहां 38 से ज्यादा छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला ले जाया गया. कुछ छात्राओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा के अस्पतालों में भेजा गया. जानकारी के अनुसार, छात्राओं को ऑक्सीजन की कमी और सांस की तकलीफ हो रही थी.
सभी छात्राओं को भेजा अस्पताल
मामले को लेकर जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा है कि श्री सीमेंट प्लांट की जांच की जा रही है. वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने छात्राओं की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया. अब छात्राओं की हालात ठीक बताई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा है कि गैस के कारण बच्चे बीमार हुए हैं. सभी छात्राओं का इलाज हो रहा है.
कैसे हुई घटना?
दरअसल, आज सुबह श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ. ये गैस स्कूल तक भी पहुंच गई और छात्राओं का दम घुटने लगा. घटना के समय छात्राओं स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. फिलहाल, डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों की हालत अब स्थिर है और घबराने की जरूरत नहीं है.
सील हुआ प्लांट
इधर, मामले के तूल पकड़ने ही कंपनी के AFR के फीडिंग सिस्टम और श्रेडर सिस्टम को सील कर दिया गया है. AFR से जहरीली गैस रिसाव होने पर प्लांट को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई को जिला प्रशासन और पर्यावरण संरक्षण विभाग ने अंजाम दिया है.
मामले में क्या बोले कलेक्टर ?
प्रदूषण विभाग और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है. प्लांट से गैस कैसे और क्यों निकली ? इसका पता लगाया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. छात्राओं का पूरा इलाज करवाया जाएगा और इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने दी जाएगी.