उत्तर अबूझमाड़ में आज हुई मुठभेड़ में 05 नक्सलवादियों को ढेर करने में मिली सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को दी बधाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के उन्मूलन में लगातार बड़ी सफलता प्राप्त की है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.
नारायणपुर-कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 जवानों के घायल होने की खबर है।
सुरक्षाबल के जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। ईश्वर से घायल जवानों के शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 16, 2024
उन्होंने कहा है कि मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर किया जा चुका है. आज हुई मुठभेड़ में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. हमारे दो जवान घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश मैंने दिए हैं.
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.