Chhattisgarh: जांजगीर-चांपा की शिवरीनारायण पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कसा है और पचरी-करमंदी गांव में खेतों के बीच जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों से 5 लाख 65 हजार रुपये, 15 बाइक, 1 कार और 10 मोबाइल को जब्त किया है. यहां 4 जिलों से जुआरी पहुंचे थे, जिसमें जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जुआरी शामिल हैं.
दरअसल, पचरी-करमंदी गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद शिवरीनारायण पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी और जुआ के फड़ पर कार्रवाई करते हुए 18 जुआरी को गिरफ्तार किया गया.
कार्रवाई के बाद हड़कम्प मच गया, क्योंकि पुलिस ने 5 लाख 65 हजार रुपये, 15 बाइक, 1 कार और 10 मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुआ और अवैध शराब पर रोक लगाने या आरोपियों के नाक में नकिल कसने, जहां भी शिकायत मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी.
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि प्रमोद महार, प्रआर शिवनंदन जलतारे, आरक्षक श्रीकांत सिंह, विकाश शर्मा, प्रवीण साहू, द्वारीका साहू, राजेश कौशिक, लीलाराम साहू, महेंद्र राज, रामकुमार कश्यप, तेरस साहू, सैनिक राधेश्याम कश्यप, थाना शिवरीनारायण की अहम भूमिका रही.