Chhattisgarh: गौरेला में घटिया निर्माण की पोल खुली: आंधी-तूफान में ढही मुक्तिधाम की छत, ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भदौरा में दुलहरा तालाब के पास लगभग एक माह पहले 5 लाख रुपये की लागत से बनाए गए मुक्तिधाम की छत बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान में भरभराकर ढह गई। इस घटना ने निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता और घटिया सामग्री के उपयोग की पोल खोल दी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस दौरान अंतिम संस्कार के लिए लोग मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

घटिया सामग्री का उपयोग

मौके पर मौजूद उप सरपंच और ग्रामीणों ने मलबे की जांच की तो पाया कि छत में प्रयुक्त गिट्टी, बजरी, सरिया और सीमेंट इतने कमजोर थे कि लकड़ी से खुरेदने पर आसानी से टूट गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान जिम्मेदार ठेकेदार और इंजीनियर मौजूद थे, फिर भी इतने घटिया तरीके से काम किया गया.

ग्रामीणों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है, उन्होंने जिम्मेदार ठेकेदार, इंजीनियर और निर्माण कार्य को संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, मुक्तिधाम के पुनर्निर्माण को ग्राम पंचायत की निगरानी में उच्च गुणवत्ता के साथ कराने की मांग उठाई है।
वही मामले में जनपद पंचायत गौरेला सीईओ ने जांच हेतु कमेटी गठित किया है जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है.

 

Advertisements