Chhattisgarh: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में बुधवार को प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ के तत्वाधान में नगर के पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम दफ्तर में ज्ञापन सौंपा. पुराना रेस्ट हाउस में एकत्रित होकर पत्रकारों ने सर्वप्रथम मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देतें हुए दो मिनट का मौन धारण किया.
इसके बाद एसडीएम दफ्तर पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. पत्रकारों ने ज्ञापन में कहा कि, बस्तर में पत्रकारिता एक चुनौती है. इसके बावजूद नक्सलगढ़ में पत्रकार पत्रकारिता के माध्यम से जनहित में अपनी सेवाएं दे रहे है. आदिवासियों की आवाज बनें हुए है. पत्रकार की हत्या से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरें देश में आक्रोश का माहौल है. इसलिए सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि, छत्तीसगढ़ के पत्रकार सुरक्षित रहे और पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करनें की मांग की, साथ ही मुकेश चंद्राकर के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलानें की मांग की गई.
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ डोंगरगढ़ के संरक्षक गोपाल खेमुका, प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष उत्तम समुन्द्रे, सचिव खूबचंद चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक साखरे, कोषाध्यक्ष महेश सहारे, पत्रकार विलास जाम्बुलकर, महेश तिवारी,रोहन सिन्हा, धीरज शर्मा, शशांक उपाध्याय, अभिषेक सिंह, ऋषि शर्मा, सहित अन्य मीडियाकर्मी उपस्थित रहे.