Left Banner
Right Banner

Chhattisgarh: कोंडागांव कन्या छात्रावास की समस्याएं जल्द होंगी दूरः कलेक्टर ने किया निरीक्षण; सफाई से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था सुधारने के निर्देश

कोंडागांव में कन्या महाविद्यालय छात्रावास की छात्राओं की शिकायतों पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने तुरंत कार्रवाई की है, बुधवार को कलेक्टर ने स्वयं छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और सुविधाओं से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. जल्द ही सभी आवश्यक सुधार किए जाएंगे। कलेक्टर की इस पहल से छात्राओं को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही बेहतर और सुरक्षित वातावरण मिलेगा.

छात्रावास में सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया था

बता दें कि मंगलवार को जनदर्शन में छात्राएं अपने पालकों के साथ पहुंची थीं। उन्होंने छात्रावास में साफ-सफाई की कमी, फर्नीचर और रसोई व्यवस्था की खराब स्थिति की शिकायत की थी। साथ ही सुरक्षा गार्ड और अधीक्षिका की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठाया था.

कोंडागांव के गर्ल्स कॉलेज हॉस्टल में सुविधाओं का अभावः छात्राएं पहुंचीं कलेक्टर के पास; कहा- न वार्डन है, न सुरक्षा कर्मी, न समय पर भोजन कोंडागांव के आदर्श प्रमिला देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचीं। छात्राओं ने हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में न तो वार्डन है और न ही सुरक्षा कर्मी। पीने के पानी की व्यवस्था खराब है। शौचालय साफ नहीं होते। समय पर भोजन नहीं मिलता। शाम होते ही हॉस्टल परिसर के आसपास असामाजिक तत्व मंडराने लगते हैं.

Advertisements
Advertisement