Vayam Bharat

रायपुर: श्री राम मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, कथा का किया श्रवण पान का किया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर परिसर के महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य श्री पवन नन्दन जी द्वारा कही जा रही श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आचार्य श्री पवन नन्दन जी से आशीर्वाद ग्रहण किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उल्लेखनीय है कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री राम मंदिर परिसर में 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कथा के आयोजकों सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Advertisement

Advertisements