Chhattisgarh: साइबर सुरक्षा अभियान के तहत राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता साइबर ठगी में लिप्त 17 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से बैंक अकाउंट और अन्य संदिग्ध दस्तावेज जप्त किये गए,17 म्यूल अकाउंट से एक करोड रुपए लेनदेन का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,लेकिन जांच में इन अकाउंट में पौने नौ करोड रुपए की ट्रांजैक्शन की बात सामने आ रही है,पूरे मामले में एसपी मोहित गर्ग ने इसकी जानकारी दी.
राजनांदगांव जिले के सिटी कोतवाली थाना,बसंतपुर थाना और घुमका थाना अंतर्गत म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले और ठगी की रकम को विदेश भेजने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इन 17 आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इन आरोपियों से बैंक अकाउंट जप्त किया गया है,साथ ही अन्य संदिग्ध दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं और पुलिस की जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि, मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है,साथ ही पैसे के लेनदेन के मामले और भी आ सकते हैं,आरोपियों द्वारा म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराया जाता था और अपना कमीशन लेकर आरोपी इस राशि को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेश भेजने थे, साइबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाताधारकों एवं सप्लायरों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है.