छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में 3,119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में वेलनेस, हेल्थकेयर और पर्यटन क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान बनाएगा। उन्होंने नई औद्योगिक नीति को प्रदेश की प्रगति की आधारशिला बताया।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में 11 बड़े निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं। इसमें रायपुर का गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल (500 बेड), नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (450 बेड), बॉम्बे हॉस्पिटल (300 बेड) और मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (750 बेड) शामिल हैं। कुल मिलाकर स्वास्थ्य क्षेत्र में 2,466 करोड़ रुपए निवेश प्रस्तावित हैं, जिससे लगभग 6,000 नए रोजगार सृजित होंगे।
नवा रायपुर में विकसित हो रहा मेडिसिटी प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा मेडिकल हब बनाएगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही फार्मा सेक्टर में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। सरकार एक फार्मा हब तैयार कर रही है, जहां कई फार्मा इंडस्ट्री अपने संचालन कर सकेंगी।
होटल और पर्यटन क्षेत्र में भी 652 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला है। इसमें वेस्टिन होटल रायपुर, होटल जिंजर, इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट और अम्यूजोरामा अम्यूज़मेंट पार्क एंड होटल जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने की बात भी कही।
निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रदेश में सिंगल विंडो ‘वन क्लिक’ सिस्टम लागू है। उदाहरण देते हुए सीएम ने बताया कि दिल्ली में निवेशकों की बैठक के बाद पालीमैटेक कंपनी को तीन माह से भी कम समय में भूमि आवंटन और स्वीकृतियां मिल गईं और उन्होंने 1,100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर कार्य आरंभ किया।
सीएम ने छत्तीसगढ़ में एआई डेटा सेंटर पार्क, पावर हब और सेंट्रल इंडिया लोकेशन के लाभ पर भी जोर दिया। निवेशकों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में रेल, सड़क और हवाई मार्ग की मजबूत कनेक्टिविटी है और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध है।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत हेल्थ, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं। पिछले 10 महीनों में लगभग 7.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
कुल मिलाकर रायपुर के ओमाया गार्डन में हुए छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा और होटल-पर्यटन क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव से 7,000 से अधिक रोजगार और 2,800 नए हॉस्पिटल बेड्स सृजित होंगे, जो प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।