Chhattisgarh: चावल उत्सव 01 जून से, राशन कार्ड धारकों को तीन माह का चावल मिलेगा एकमुश्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य शासन के निर्देशानुसार, जून से अगस्त 2025 तक के तीन माह का चावल एकमुश्त जून माह में ही वितरित किया जाएगा। इसके लिए 01 जून 2025 से जिले में ‘चावल उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण (ई-पॉस मशीन) के माध्यम से एकमुश्त चावल उठाव की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी चावल वितरण की दैनिक निगरानी करेंगे और इसकी जानकारी विभाग को प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन माह के चावल वितरण के लिए जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 30 मई 2025 तक चावल का भंडारण पूर्ण कर लिया जाएगा.

 

Advertisements